बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई. बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.सरल प्रश्नोत्तर समूह
|
0 5 पाठक हैं |
बीए सेमेस्टर-2 - इतिहास - मध्यकालीन भारत का इतिहास 1206-1757 ई.
ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिए।
1. लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) आलम खाँ
2. लोदी वंश का शासन काल 1451 ई0 से ई० तक रहा-
(a) 1525
(b) 1526
(c) 1528
(d) 1530
3. लोदी वंश के शासक थे-
(a) तुर्क
(b) मंगोल
(c) अफगान
(d) मुगल
4. लोदी अफगानों की किस शाखा से सम्बन्धित थे?
(a) गिलजई
(b) शाहूखेल
(c) (a) व (b)
(d) कोई नहीं
5. सुल्तान बनने से पूर्व बहलोल लोदी कहाँ का प्रान्तपति था ?
(a) पंजाब
(b) मुल्तान
(c) बंगाल
(d) सरहिन्द
6. किस सुल्तान का जन्म शल्य क्रिया द्वारा हुआ ?
(a) सिकन्दर लोदी
(b) खिज्र खाँ
(c) बहलोल लोदी
(d) इल्तुतमिश
7. बहलोल लोदी का पालन-पोषण....... चाचा द्वारा किया गया।
(a) अफजल खाँ
(b) इस्लाम खाँ
(c) मलिक काला
(d) काला शाह
8.बहलोल लोदी को सरहिन्द का सूबेदार किस सुल्तान ने बनाया था ?
(a) मोहम्मद शाह
(b) आलम शाह
(c) सिकन्दर शाह
(d) खिज्र खाँ
9. बहलोल लोदी का राज्याभिषेक दो बार हुआ”, उल्लेख किस इतिहासकार ने किया है ?
(a) बर्नी
(b) फरिश्ता
(c) अफीज
(d) अमीर खुसरो
10. बहलोल लोदी ने 1451 ई0 से ई० ......तक शासन किया-
(a) 1480
(b) 1487
(c) 1489
(d) 1490
11. सुल्तान बनने के बाद बहलोल लोदी को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा ?
(a) दिल्ली सल्तनत का अस्तित्व खतरे में था
(b) पश्चिमोत्तर प्रान्त तथा पंजाब में अशान्ति छायी थी
(c) जौनपुर के शर्की शासक दिल्ली पर आक्रमण के लिए आतुर थे
(d) उपर्युक्त सभी
12. बहलोल लोदी का सबसे बड़ा शत्रु महमूद शाह शर्की कहाँ का शासक था ?
(a) जौनपुर
(b) बंगाल
(c) पंजाब
(d) कश्मीर
13. शर्की सुल्तान हुसैनशाह ने बहलोल लोदी की सेना को किस युद्ध (स्थान) में पराजित किया ?
(a) पानीपत
(b) चन्दावर (के निकट)
(c) तराइन
(d) खानवा
14. बहलोल लोदी ने हुसैनशाह को पराजित कर जौनपुर को ई० में दिल्ली सल्तनत में मिला लिया।
(a) 1470
(b) 1478
(c) 1480
(d) 1479
15. बहलोल लोदी ने मालवा के खिलजी शासक ....... के विरुद्ध अभियान किया, लेकिन असफल रहा।
(a) गयासुद्दीन खिलजी
(b) महमूद खिलजी
(c) मुबारक शाह खिलजी
(d) फिरोजशाह खिलजी
16. निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) बहलोल लोदी ने अपने साम्राज्य को विभाजन पुत्रों में कर दिया
(b) जौनपुर का राज्य पुत्र बारबक खाँ को दिया
(c) कड़ा-मानिकपुर का राज्यपुत्र मुबारक खाँ को दिया
(d) उपर्युक्त सभी।
17. बहलोल लोदी ने अपने किस पुत्र को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया ?
(a) बारबाक खाँ
(b) निजाम खाँ
(c) मुबारक खाँ
(d) हुमायूँ आजम
18. 1486-87 ई० में बहलोल लोदी ने अपना अन्तिम सैन्य अभियान किस राज्य के खिलाफ किया ?
(a) मालवा
(b) जौनपुर
(c) ग्वालियर
(d) बंगाल
19. बहलोल लोदी का समकालीन ग्वालियर का शासक कौन था ?
(a) कीर्ति सिंह
(b) गियासुद्दीनने
(c) राणा रत्न सिंह
(d) कोई नहीं।
20. बहलोल लोदी की मृत्यु 12 जून ...... ई0 में हुई।
(a) 1488
(b) 1489
(c) 1490
(d) 1491
21. ग्वालियर अभियान से दिल्ली वापस आते समय बहलोल लदोई की मृत्यु
किस बीमारी के कारण हुई ?
(a) पीलिया
(b) पेचिस
(c) लू
(d) कालरा
22. दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों में सर्वाधिक (38 वर्ष) शासन किस सुल्तान ने किया ?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) फिरोजशाह तुगलक-
(d) बलबन
23. बहलोल लोदी का शासनकाल 1451 ई० से ....... ई० तक रहा।
(a) 1488
(b) 1489
(c) 1490
(d) 1491
24. बहलोल लोदी का राजत्व सिद्धान्त आधारित था-
(a) तुर्की शासकों की निरंकुशता पर
(b) अफगान सरदारों की समानता पर
(c) (a) व (b) दोनों पर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. बहलोल लोदी द्वारा जारी किया गया सिक्का जो अकबर के समय तकविनिमय का साधन रहा था।
(a) टंका
(b) जीतल
(c) बहलोली
(d) शशगनी
26. बहलोल लोदी की मृत्यु के बाद जुलाई, को बाद जुलाई, 1489 ई० को ....... दिल्ली सल्तनत का सुल्तान बना।
(a) सिकन्दर लोदी
(b) निजाम खाँ
(c) मुबारक
(d) बारबकशाह
27. सिकन्दर लोदी का बचपन का नाम ......... था।
(a) खिज्र खाँ
(b) बारबक
(c) आरामशाह
(d) आजम
28. सिकन्दर लोदी की माँ एक हिन्दू थी, का नाम ....... था।
(a) चाँद बीबी
(b) अनार कली
(c) सुनार बीबी
(d) मेहरुन्निसा
29. बहलोल लोदी के समय उसका प्रथम पुत्र बारबक शाह कहाँ का शासक था ?
(a) जौनपुर
(b) मेवाड़
(c) गुजरात
(d) मुल्तान
30. राज्यारोहण के समय सिकन्दर लोदी के प्रतिद्वन्द्वी कौन थे ?
(a) बारबक शाह
(b) बारक का पौत्र आजम हुमायूँ
(c) (a) व (b) दोनों
(d) कोई नहीं
31. सिकन्दर लोदी ने बारबक शाह को कहाँ पर पराजित किया था ?
(a) जौनपुर के निकट
(b) दिल्ली के निकट
(c) चन्देरी के निकट
(d) चौसा के निकट
32. तैमूर के आक्रमण के पश्चात् दिल्ली सल्तनत की सीमा में अधिकतम
विस्तार किसके काल में हुआ ?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) आलम शाह लोदी
33. सिकन्दर लोदी ने बारबक के विरुद्ध (जौनपुर) सैन्य अभियान किसके नेतृत्व में भेजा ?
(a) आजम हुमायूँ
(b) काला पहाड़
(c) (a) व (b)
(d) कोई नहीं
34. बंगाल के शासक अलाउद्दीन के विरुद्ध सिकन्दर लोदी की सेवा का नेतृत्व किन सेनापतियों ने किया ?
(a) महमूद खाँ लोदी
(b) मुबारक खाँ नूहानी
(c) बहार खाँ
(d) (a) व (b)
35. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने जौनपुर के शर्की स्मारकों को ध्वस्त किया ?
(a) सिकन्दर लोदी
(b) बहलोल लोदी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) आलम खाँ लोदी
36. सिकन्दर लोदी का बंगाल के विरुद्ध अभियान करने का मुख्य कारण क्या था ?
(a) बंगाल के शासक अलाउद्दीन का विद्रोह
(b) सिकन्दर लोदी द्वारा साम्राज्य विस्तार
(c) बंगाल के शासक द्वारा हुसैनशाह शर्की को शरण देना
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
37. ग्वालियर को अन्तिम रूप से विजित करने का श्रेय किस सुल्तान को है ?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) बहलोल लोदी
(d) खिज्र खाँ
38. 22 असन्तुष्ट सरदारों ने सिकन्दर लोदी के स्थान पर किसे सुल्तान बनाने के लिए षड्यन्त्र रचा ?
(a) बारबक खाँ
(b) फतेह खाँ
(c) आजम हुमायूँ
(d) इब्राहिम लोदी
39. सिकन्दर लोदी ने भूमि की माप के लिए गज-ए-सिकन्दरी नामक माप का प्रचलन करवाया जिसमें ,....... खाने थे ?
(a) 18
(b) 28
(c) 39
(d) 30
40. खाद्यान्न पर से चुंगी कर हटाने का श्रेय निम्न में से किस सुल्तान को है ?
(a) बहलोल लोदी
(b) मु. तुगलक
(c) गियासुद्दीन तुगलक
(d) सिकन्दर लोदी
41. सिकन्दर लोदी एक ........ शासक था।
(a) कट्टर सुन्नी
(b) कट्टर शिया
(c) धर्मसहिष्णु
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
42. सुल्तान बनने के पूर्व ही सिकन्दर लोदी ने ...... के पवित्र तालाब में हिन्दुओं के स्नान आदि पर प्रतिबन्ध लगा दिया था—
(a) कन्नौज
(b) थानेश्वर
(c) राजगृह
(d) तक्षशिला
43. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) सिकन्दर लोदी ने हिन्दू मन्दिरों को उदारतापूर्वक दान दिया
(b) हिन्दू मन्दिरों का निर्माण करवाया
(c) ज्वालामुखी देवी के मन्दिर का निर्माण करवाया
(d) साहित्य का अनुरागी तथा विद्वानों का आश्रय दाता था
44. आगरा शहर का निर्माण किस शासक द्वारा करवाया गया ?
(a) अकबर
(b) बलबन
(c) सिकन्दर लोदी
(d) शाहजहाँ
45. आगरा शहर का निर्माण सिकन्दर लोदी ने किस सन् में करवाया था ?
(a) 1501
(b) 1502
(c) 1503
(d) 1504
46. सर्वप्रथम आगरा को सल्तनत की राजधानी किस सुल्तान ने बनाया था ?
(b) शाहजहाँ
(a) सिकन्दर लोदी
(c) खिज्र खाँ
(d) बहलोल लोदी
47.सिकन्दर लोदी के अन्तिम वर्ष ....... आदि क्षेत्रों में युद्ध में व्यतीत हुए।
(a) ग्वालियर, धौलपुर और मद्रांचल के विरुद्ध
(b) मालवा के विरुद्ध
(c) (a) व (b)
(d) बंगाल के विरुद्ध.
48. तारीख-ए-दाउदी की रचना किसके द्वारा की गई थी ?
(a) अब्दुल्ला
(b) खिज्र खाँ
(c) करीम
(d) रहीम
49. ....... को छोड़कर सिकन्दर लोदी को शायद ही किसी अन्य युद्ध में असफलता मिली। .
(a) जौनपुर
(b) ग्वालियर
(c) धौलपुर
(d) नरवर
50. सिकन्दर लोदी के चरित्र का सबसे बड़ा दोष उसकी ........ थी ?
(a) न्यायप्रियता
(b) वीरता
(c) धर्मान्धता
(d) जुआबाजी
51. लोदी वंश के सुल्तानों में सर्वप्रथम था—
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) बारबक शाह
52. किस सुल्तान ने ज्वालामुखी मन्दिर की मूर्ति तोड़कर उसके टुकड़ों को माँस तौलने के लिए कसाइयों को दिया ?
(a) सिकन्दर लोदी
(b) बहलोल लोदी
(c) फिरोज तुगलक
(d) इब्राहिम लोदी
53. सिकन्दर लोदी ने बोधन नामक हिन्दू को मृत्यु दण्ड किस कारण दिया था ?
(a) राजकीय गमन के कारण
(b) राजद्रोह के कारण
(c) हिन्दू और इस्लाम दोनों धर्मों को सत्य कहने के कारण
(d) उपर्युक्त सभी
54. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(a) सिकन्दर लोदी ने ताजिया निकालने पर प्रतिबन्ध लगा दिया
(b) मुस्लिम स्त्रियों को पीर एवं सन्तों के मजारों पर जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया।
(c) हिन्दुओं के धार्मिक संस्कारों पर प्रतिबन्ध लगा दिया
(d) उपर्युक्त सभी
55. 'गुल रुखी के उपनाम से फारसी भाषा में कविता
(a) फिरोज तुगलक
(b) सिकन्दर लोदी
(c) बहलोल लोदी
(d) बाबर
56. मुस्लिम शिक्षा में सुधार के लिए सिकन्दर लोदी ने तुलाबा के किस विद्वान को आमन्त्रित किया था ?
(a) शेख अब्दुल्ला
(b) शेख अजीमुल्ला
(c) (a) एवं (b)
(d) कोई नहीं
57. मुस्लिम विधवाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु दहेज का प्रबन्ध .............. किया था।
(a) फिरोज तुगलक
(b) सिकन्दर लोदी
(c) बहलोल लोदी
(d) (a) एवं (b)
58. तिब्बते-सिकन्दरी या फरहंग-ए- सिकन्दरी किस विषय से सम्बन्धित ग्रन्थ है ?
(a) दर्शनशास्त्र
(b) ज्योतिषशास्त्र
(c) औषधि शास्त्र
(d) सौन्दर्यशास्त्र
59. तिब्बत-ए-सिकन्दरी का संस्कृत से फारसी भाषा में अनुवाद किसके द्वारा किया गया ?
(a) मियाँ बुआ
(b) शेख अब्दुल्ला
(c) शेख अजीमुल्ला
(d) बोधन
60. भारतीय संगीत पर पहला संस्कृत ग्रन्थ "लज्जत-ए-सिकन्दरशाही” की रचना किसके काल में हुई?
(a) इल्तुतमिश
(b) फिरोज तुगलक
(c) सिकन्दर लोदी
(d) बहलोल लोदी
61. मिया बुआ द्वारा निर्मित मोठ की मस्जिद कहाँ स्थित है ?
(a) आगरा
(b) दिल्ली
(c) जौनपुर
(d) मुल्तान
62. सिकन्दर लोदी की मृत्यु .................. ई० को हो गई
(a) 1517
(b) 1515
(c) 1520
(d) 1525
63. सिकन्दर लोदी की मृत्यु किस बीमारी के कारण हुई ?
(a) पीलिया
(b) प्लेग
(c) ज्वर
(d) गले की बीमारी
64. सिकन्दर लोदी की मृत्यु के पश्चात् अफगान अमीरों ने सल्तनत को इब्राहिम तथा....के बीच बाँट दिया।
(a) जलाल खाँ
(b) जूना खाँ
(c) खिज्र खाँ
(d) शमशेर खाँ
65. इब्राहिम लोदी ने 1517 ई० से .............. तक शासन किया।
(a) 1525
(b) 1526
(c) 1528
(d) 1530
66. इब्राहिम लोदी की सबसे बड़ी सैनिक सफलता मिली थी—
(a) ग्वालियर के विरुद्ध
(b) मालवा के विरुद्ध
(c) जौनपुर के विरुद्ध
(d) बंगाल के विरुद्ध
67. इब्राहिम लोदी तथा मेवाड़ के राणा सांगा के बीच शत्रुता का मुख्य कारण क्या था ?
(a) दोनों ग्वालियर पर अधिकार करना चाहते थे
(b) दोनों मालवा पर अपना आधिपत्य स्थापित करना चाहते थे
(c) (a) व (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
68. निम्नलिखित में से किन शक्तियों ने बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए प्रोत्साहित किया ?
(a) राणा सांगा
(b) दौलत खाँ लोदी
(c) आलम खाँ लोदी
(d) सभी
69. कथन (A) : राणा सांगा ने बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमन्त्रित किया
कारण (R) : राणा सांगा इब्राहिम लोदी को कमजोर भारत का शासक बनाना चाहता था।
(a) केवल (A) सही है
(b) केवल (R) सही है
(c) (A) और (R) दोनों सही है
(d) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
70. 21 अप्रैल, 1526 ई० को हुआ पानीपत का प्रथम युद्ध किन दो शक्तियों के बीच लड़ा गया ?
(a) बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच
(b) बाबर और राणा सांगा के बीच
(c) इब्राहिम लोदी और राणा सांगा के बीच
(d) इब्राहिम लोदी और मेदनी राय के बीच
71. निम्नलिखित में से इब्राहिम लोदी की पराजय का कौन सा प्रमुख कारण था ?
(a) इब्राहिम लोदी का शंकालु एवं निरंकुश होना
(b) भारतीय शक्तियों का बाबर का सहयोग करना
(c) बाबर का कुशल नेतृत्व
(d) उपरोक्त सभी
72. दिल्ली सल्तनत का वह प्रथम सुल्तान कौन था जो युद्ध भूमि में मारा गया ?
(a) बहलोल लोदी
(b) इब्राहिम लोदी
(c) खिज्र खाँ
(d) मु० तुगलक
73. लोदी वंश के पतन का सबसे मुख्य कारण क्या था ?
(a) अमीरों का चारित्रिक पतन
(b) मुगल सैनिकों की वीरता
(c) इब्राहिम लोदी का व्यक्तित्व
(d) अफगान राजत्व सिद्धान्त
74. लोदी वंश एवं दिल्ली सल्तनत का अन्तिम सुल्तान कौन था ?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) बहलोल लोदी
(c) आलम खाँ लोदी
(d) सिकन्दर लोदी
75. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान ने यह घोषणा की थी कि राजा का कोई सगा सम्बन्धी नहीं होता-
(a) इल्तुतमिश
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) मु० तुगलक
(d) इब्राहिम लोदी
76. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए—
(1) सिकन्दर लोदी ने अपना आवास दिल्ली से आगरा परिवर्तित किया था।
(2) बड़े अमीरों के व्यक्तित्व सैनिक सिकन्दर लोदी द्वारा स्वयं नियुक्त किये जाते थे
(3) सिकन्दर लोदी ने मक्के की फसल पर शुल्क समाप्त कर दिया था उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
कूट :
(a) केवल 1
(b) 1 व 2
(c) 2 व 3
(d) 1, 2 व 3
77. कथन (A) : बहलोल लोदी राजत्व सिद्धान्त बन्धुता पर आधारित था।
कारण (R) : बहलोल अफगान जनजातीय भावनाओं का आदर करता था। कूट :
(a) A और R दोनों सही हैं तथा A की सही व्याख्या R है।
(b) A और R दोनों सही हैं, किन्तु A की सही व्याख्या R नहीं है। (c) A सही है किन्तु R गलत है।
(d) A गलत है किन्तु R सही है।
78 जौनपुर का राज्य अपने साम्राज्य के अधीन लोदी शासक ने किया था
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) इब्राहीम लोदी
(d) जलाल खाँ
79. सुल्तान सिकन्दर शाह लोदी का आरम्भिक नाम था :
(a) बारबक शाह
(b) आजम हुमायूँ
(c) निजाम खाँ
(d) हुसैन शाह
80. "गजे सिकन्दरी किस लोदी सुल्तान ने आरम्भ किया ?
(a) बहलोल
(b) सिकन्दर शाह
(c) इब्राहीम
(d) बारबक शाह
81. लोदी वंश की स्थापना किसके द्वारा हुयी ?
(a) बहलोल लोदी
(b) सिकन्दर लोदी
(c) दौलत लोदी
(d) इनमें से कोई नहीं
82. सिकन्दर लोदी ने अन्तिम सांस ली :
(a) 1517 ई. में
(b) 1518 ई. में
(c) 1519 ई. में
(d) 1520 ई. में.
83. सिकन्दर लोदी का मूल नाम क्या था ?
(a) खिज् खान
(b) मुबारक खान
(c) निजाम खान
(d) दौलत खान
84. लोदी वंश की स्थापना हुयी थी :
(a) 1351 ई. में
(b) 1451 ई. में
(c) 1551 ई. में
(d) 1651 ई. में
85. बहलोल लोदी के पिता का नाम था :
(a) मलिक काला
(b) मलिक काफूर
(c) मलिक हुसैन
(d) हसन खाँ
|
- अध्याय -1 तुर्क
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 2 खिलजी
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 3 तुगलक वंश
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 4 लोदी वंश
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 5 मुगल : बाबर, हूमायूँ, प्रशासन एवं भू-राजस्व व्यवस्था विशेष सन्दर्भ में शेरशाह का अन्तर्मन
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 6 अकबर से शाहजहाँ : मनसबदारी, राजपूत एवं महाराणा प्रताप के सम्बन्ध व धार्मिक नीति
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 7 औरंगजेब
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 8 शिवाजी के अधीन मराठाओं के उदय का संक्षिप्त परिचय
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 9 मुगलकाल में वास्तु एवं चित्रकला का विकास
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला
- अध्याय - 10 भारत में सूफीवाद का विकास, भक्ति आन्दोलन एवं उत्तर भारत में सुदृढ़ीकरण
- ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
- उत्तरमाला